पलामू, नवम्बर 14 -- हरिहरगंज। बिहार विधानसभा आम चुनाव-2025 की मतगणना को लेकर शुक्रवार को हरिहरगंज में भी काफी गहमा-गहमी रही। मतगणना को लेकर हरिहरगंज थाना के पास बने अंतर-राज्यीय चेकपोस्ट पर वाहनों की सघन जांच अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट के बाइक चला रहे आधा दर्जन बाइक चालकों का चालान भी काटा गया। चेकपोस्ट पर ऑन ड्यूटी पदाधिकारी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिहार में मतगणना को लेकर चेकपोस्ट पर सख्ती से जांच चलाया गया है ताकि झारखंड क्षेत्र से किसी तरह का कानून-व्यवस्था संबंधी कोई गतिरोध पैदा न हो। उल्लेखनीय है कि हरिहरगंज थाना क्षेत्र बिहार राज्य की सीमा से सटा हुआ है। इसके कारण हरिहरगंज में शराब दुकान भी बंद रखा गया और चेकपोस्ट पर सख्ती से जांच भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...