पलामू, सितम्बर 28 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर सख्ती से जांच किया जा रहा है। बाइक चेकिंग में भी बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले चालकों का चालान काटा जा रहा है।‌ शनिवार को भी बिना हेलमेट के बाइक चला रहे चालकों पर कार्रवाई की गई है। दुर्गा पूजा पर्व एवं बिहार में शराबबंदी को लेकर वाहनों का सख्ती से जांच किया जा रहा है। बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हरिहरगंज में अंतरराज्यीय बैठक का भी आयोजन किया गया था, जिसमें पलामू एवं औरंगाबाद जिला के आला अधिकारी शामिल थे। बैठक में बिहार में शराबबंदी,‌ अवैध परिवहन रोकने, नक्सलियों के विरुद्ध साझा अभियान चलाने पर सहमति बनी थी। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज के थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर सख्ती से जांच चल रहा है। बिहार में शराब...