पलामू, अक्टूबर 27 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। पलामू जिले के हरिहरगंज और पिपरा प्रखंड क्षेत्र में सभी छठ घाट को सजाने का काम पूरा कर लिया गया है। पर्व को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है एवं सभी घाटों पर नजर रखे हुए है। पिपरा प्रखंड के सरैया पंचायत अंतर्गत पुनपुन उद्गम स्थल कुंड पर छठ घाट एवं सूर्य मंदिर की सजावट पूरा हो गया है। सोमवार की शाम में भगवान भास्कर को श्रद्धालु पहला अर्घ्य देंगे। पिपरा प्रखंड सहित बिहार राज्य के कई गांव के लोग भी बड़ी संख्या में छठ पर्व करने के लिए पुनपुन उद्गम स्थल आते है। कमेटी ने घाट पर उपासकों को रात में ठहरने के लिए भी सुविधा देने की तैयारी पूरी कर ली है। प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित पुनपुन उद्गम स्थल का दृश्य काफी मनमोहक है। बड़ी संख्या में लोग रोजाना यहां घुमने के लिए भी आते है। समिति के युवा मोर्चा के अ...