पलामू, अक्टूबर 6 -- हरिहरगंज, प्रतिनिधि। झारखंड-बिहार सीमा पर स्थित हरिहरगंज में थाना के पास बने अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर रविवार को सघन रूप से वाहनों की जांच की गई। बिहार में आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर चेकपोस्ट पर सख्ती बढ़ा दिया गया है। आन ड्यूटी एसआई रंजीत सिंह ने बताया कि बाइक चालकों एवं अन्य वाहनों की जांच की गई है। हेलमेट के बगैर या बिना ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात के बाइक चला रहे लोगों का चालान भी काटा जा रहा है। पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि चेकपोस्ट पर रोजाना सख्ती से जांच किया जा रहा है। बिहार में शराबबंदी को लेकर भी वाहनों की जांच चल रही है, बिहार में शराब की खेप नहीं जाए इसके लिए विशेष चौकसी बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि उग्रवाद, शराब के विरुद्ध में भी दोनों राज्यों के पदाधिकारीयों के साथ...