छपरा, दिसम्बर 10 -- साधु- संतों ने गंडक नदी पर कालीघाट से कौनहाराघाट के बीच लक्ष्मण झूला बनाने की जतायी आवश्यकता सोनपुर। संवाद सूत्र हरिहरक्षेत्र सोनपुर की ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महता को ध्यान में रखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने और गंडक नदी पर कालीघाट से कौनहाराघाट के बीच लक्ष्मण झूला बनाने की साधु- संतों ने आवश्यकता जताते हुए सरकार से अनुरोध किया है। इस संबंध में लोक सेवा आश्रम के संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम के पीठाधीश्वर जगदगुरू आचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य जी महाराज, हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशीलचन्द्र शास्त्री, आचार्य पवन शास्त्री, नंद कुमार बाबा आदि ने हरिहरक्षेत्र सोनपुर की ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महता को ध्यान में रखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में घोषित करने ...