छपरा, सितम्बर 28 -- सोनपुर,संवाद सूत्र। प्राचीन काल से ही हरिहर क्षेत्र सोनपुर की ऐतिहासिक, धार्मिक और पौराणिक महता रही है। इस भूमि को श्रृषि- महर्षियों की तपो भूमि मानी जाती है। यहां ऐशिया प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर, गजेन्द्र मोक्ष देवस्थानम, राधा- कृष्ण मंदिर, महावीर मंदिर, गौड़ी- शंकर मंदिर, बाबा जड़भरत आश्रम, नर्मदेश्वरनाथ मंदिर के अलावा प्राचीन काली मंदिर अवस्थित है। हरिहरनाथ मंदिर के पूरब गंडक नदी के किनारे काली घाट के समीप अवस्थित मां काली की अति प्राचीन मंदिर साल भर विशेष कर नवरात्र के समय पूजा- अर्चना का प्रमुख केन्द्र बन जाता है। यहां सारण, पटना, वैशाली, मुजफ्फरपुर,मोतिहारी, सीतामढ़ी आदि जिलों से भी नवरात्र करने वाले श्रद्धालु कलश स्थापित कर शक्ति की पूजा-अर्चना और अन्य अनुष्ठान करने आते रहे हैं। यहां अष्टमी और नवमी को तांत्रिक और साध...