छपरा, दिसम्बर 2 -- छपरा, हमारे प्रतिनिधि। मां तारा सेवा निधि कौनहारा महातीर्थ हरिपुर वैशाली द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विराट गंगा महाआरती मंगलवार को संपन्न हो गयी। हरिहरक्षेत्र का उद्धार होगा काशी और हरिद्वार बनेगा जैसे ओजस्वी जयघोष के साथ त्रिदिवसीय गंगा महाआरती का समापन हुआ। इस त्रिदिवसीय विराट गंगा महाआरती का शुभारम्भ महाकाल बाबा द्वारा नारायणी, गंगा, सोनभद्र के पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार से हुआ। हजारों की संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने महाआरती का दर्शन किया । श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो उठे। वैदिक मंत्रों की जयघोष से पूरा हरिहरक्षेत्र तरंगित हो उठा। लग रहा था पूरा हरिहरक्षेत्र बनारस, व हरिद्वार बन गया है। मालूम हो कि हरि और हर के पावन हरिहरक्षेत्र पुण्य भूमि की महिमा वेदों पुराणों में वर्णित है। हरिहर क्षेत्र पुण्य भूमि के उत्थान के ...