कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा नगर पंचायत क्षेत्र के राजा तालाब के समीप हरिसभा दुर्गापूजा इस वर्ष 124वें वर्ष का आयोजन कर रहा है। पूजा पंडाल 55 फीट ऊंचा और बंगाल शैली में तैयार किया गया है। यह पूजा बंगाली समाज के लोगों द्वारा 124 साल पहले शुरू की गई थी और आज भी समाज के लोग इसकी देखरेख कर भव्य आयोजन करते हैं। हरिसभा तत्व विद्या समिति के सचिव कुंतल बनर्जी ने बताया कि इस बार पूजा के लिए बंगाल से पुजारी और ढाकिए आए हैं। पूजा का एक खास आकर्षण बंगाली समाज की महिलाएं द्वारा सिंदूर खेला में भाग लेना है। स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ-साथ वह लोग जो कोडरमा छोड़कर अन्य स्थानों पर रह रहे हैं, वे भी पूजा को सफल बनाने के लिए आर्थिक सहायता भेजते हैं। नवमी के दिन श्रद्धालुओं में खिचड़ी और खीर का भोग वितरण किया जाएगा, जिसमें सम...