मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शरद पूर्णिमा की रात सोमवार को हरिसभा मध्य विद्यालय में हरिसभा पूजा कमेटी द्वारा मां कोजागिरी लक्ष्मी की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गई। इसमें बंगाली समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कमेटी के मीडिया प्रभारी अनिकेत घोष ने बताया कि यह पूजा प्रत्येक वर्ष हरिसभा दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा शरद पूर्णिमा के दिन मनाई जाती है। माता को खीर पूरी सब्जी का भोग लगाया गया। उन्होने बताया कि इस दिन भक्तों को धन, ऐश्वर्य और समृद्धि प्राप्त होती है, क्योंकि मां लक्ष्मी रातभर पृथ्वी पर विचरण करती हैं और जागरण करनेवाले भक्तों को वरदान देती हैं। मौके पर कमेटी के अध्यक्ष देवाशीष गुहा, मंगलमय लाहिरी, चंदन राय, शुभाशीष बोस, मृणाल कांति सिन्हा, उज्ज्वल दास, अमरनाथ चटर्जी, अनिकेत घोष, सौमित्र बनर्जी, नील...