मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वर्ष 2025-26 के लिए हरिसभा दुर्गा पूजा की नई कमेटी का चुनाव रविवार को किया गया। इसमें देवाशीष गुहा को सर्वसम्मति से सभापति चुना गया। मंगलमय लाहिड़ी को उपसभापति, चंदन राय को सचिव, आनंद कुमार गुहा को अंकेक्षक की जिम्मेदारी दी गई। हरिसभा दुर्गा पूजा कमेटी मुजफ्फरपुर की 124वीं आम सभा रविवार को हरिसभा स्कूल के प्रांगण में हुई। वर्ष 2024 में निर्वाचित महिला सदस्यों के द्वारा सभी पूजाओं का आयोजन किया गया था। सभापति झुमा दास ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। सचिव नीला बोस ने अपने अनुभवों को साझा किया। कोषाध्यक्ष अपर्णा चटर्जी और अमरनाथ चटर्जी संयुक्त रूप से आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। अंकेक्षक मनीषा दत्ता ने महिलाओं के कामों को सराहा और कुछ सुझाव भी दिये। वरिष्ठ सदस्य डॉ. देवेंद्र कुमार...