मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरिसभा मध्य विद्यालय प्रांगण में रविवार को हरिसभा दुर्गापूजा समिति के नवनिर्वाचित समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई। मीडिया प्रभारी अनिकेत घोष ने बताया कि आयोजन में समिति के सभापति देवाशीष गुहा, सह सभापति मंगलमय लाहिड़ी और सचिव चंदन रॉय ने संयुक्त रूप से 80 सदस्यीय कार्यकारणी समिति और 6 सदस्यीय सहसचिव देवाशीष गांगुली, प्रणय मजूमदार, मृणाल दास, सुकुमार चक्रवर्ती, विजय दास, शुभंकर बोस एवं कोषाध्यक्ष उज्जवल कुमार दास के नाम की घोषणा की। मौके पर समिति के अंकेक्षक आनंद गुहा, डॉ. देवेंद्र दास, डॉ. दुर्गापद दास, मृणाल कांति सिन्हा, अमरनाथ चटर्जी, मृणाल कांति सिन्हा, सुजय सिन्हा, आशीष सरकार, गोपाल तालुकदार, पीके मित्रा, अर्पण बोस, सौमित्र बनर्जी, कौशिक दास, मनीषा दत्ता, झूमा दास, शुक्ला बोस,...