मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरिसभा दुर्गा पूजा समिति के पूजा पंडाल में इस बार गोल्डेन डाक से सजी मां दुर्गा की प्रतिमा शहर वासियों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनेगी। डाक से सजावट देवी दुर्गा की मूर्तियों के लिए एक विशेष प्रकार का पारंपरिक शृंगार है, जिसमें मुख्य रूप से चांदी के पत्तर और चांदी के सेक्विन का इस्तेमाल किया जाता है। यह नाम डाक इसलिए पड़ा क्योंकि पहले ये सजावटी सामान जर्मनी से डाक के जरिए भारत में आयात किए जाते थे। बंगाल शैली में 40 फीट का गेट, एलईडी बल्ब से जगमग करेगा हरिसभा चौक का प्रवेश द्वार इस बार दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा। समिति हरिसभा चौक पर कोलकाता के पूजा पंडालों की तरह बंगाल शैली में 40 फीट ऊंचा गेट बनवाएगी। इसे एलईडी बल्बों से सजाया जाएगा। हरिसभा मध्य विद्यालय प्रांगण मे...