हापुड़, जुलाई 5 -- नगर के कमला मदनलाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वन महोत्सव के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अमलतास, आंवला, अमरूद, कचनार सहित कई पौधों का रोपण किया गया। मुख्य अतिथि पर्यावरणविद भारत भूषण गर्ग ने विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र सिंह चौहान और वन क्षेत्राधिकारी करण सिंह के साथ मिलकर हरिसंकरी पौधा रोपा। वन क्षेत्र अधिकारी ने कहा कि ब्रह्मा, विष्णु और महेश का प्रतीक है। यह आध्यात्म और पर्यावरण का संगम है। भारत भूषण गर्ग ने हरिसंकरी के लाभ बताते हुए कहा कि यह पौधा पक्षियों के लिए भंडारा, मानव-पशु के लिए धर्मशाला, ऑक्सीजन फैक्ट्री और जलस्तर बढ़ाने वाला साधन है। उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधा लगाना जिम्मेदारी की शुरुआत है, इसका पालन-पोषण भी उतना ही ज...