नवादा, नवम्बर 17 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले के खेल इतिहास में एक और अध्याय जोड़ते हुए रविवार को हरिश्चंद्र स्टेडियम में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रभारी जिला खेल पदाधिकारी रवि जी ने किया। उद्घाटन समारोह में नवादा जिले के साथ-साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों से आए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेलप्रेमियों, गणमान्य व्यक्तियों तथा बड़ी संख्या में आमजन की उत्साहपूर्ण उपस्थिति ने पूरे स्टेडियम को ऊर्जा से भर दिया। समारोह का आरंभ ध्वजारोहण और मार्च पास्ट के साथ हुआ, जिसमें भाग लेने वाली विभिन्न टीमों ने अनुशासन और जोश का परिचय दिया। स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से खिलाड़ियों क...