नवादा, अगस्त 11 -- नवादा, निज प्रतिनिधि खेल भावना और ऊर्जा से सराबोर माहौल में रविवार को शहर के ऐतिहासिक हरिश्चंद्र स्टेडियम में मशाल खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। शिक्षा एवं खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आयोजित यह प्रतियोगिता 13 अगस्त तक चलेगी, जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, साइकलिंग और वॉलीबॉल जैसे रोमांचक खेलों में खिलाड़ी अपना हुनर दिखाएंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, जिला शिक्षा पदाधिकारी दीपक कुमार एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी वर्षा की उपस्थिति में हुआ। जिला खेल पदाधिकारी रवि जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि वारिसलीगंज विधानसभा की विधायक अरुणा देवी विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित रहीं। समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के जोशीले मार्च पास्ट और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। ...