वाराणसी, अप्रैल 16 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज के विधि विभाग में अनियमितताओं को लेकर छात्रों के आंदोलन को सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा का समर्थन मिला है। एमएलसी ने मंगलवार को काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी से मुलाकात कर प्रकरण की जानकारी दी और हस्तक्षेप की मांग की। एमएलसी सिन्हा खुद कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। आशुतोष सिन्हा ने कुलपति को बताया कि हरिश्चंद्र पीजी कॉलेज गौरवशाली इतिहास समेटे है। इसने देश को कई शैक्षणिक, राजनीतिक और धार्मिक विभूतियां दी हैं। बार कौंसिल ऑफ इंडिया से यहां विधि कक्षाओं के संचालन की मान्यता 1958 से प्राप्त है। यहां सर्वाधिक 320 सीटो की मान्यता थी लेकिन कॉलेज की प्रशासनिक लापरवाही से बार कौंसिल ने अनुशासनात्मक कार्यवाही की और सीटों की संख्या 300 कर दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज मे...