पूर्णिया, अगस्त 5 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। जलालगढ़ प्रखंड अंतर्गत हरिश्चंद्रपुर गांव में सोमवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कनखुदिया विषहरी स्थान से प्रारंभ हुई इस यात्रा में 251 महिलाओं ने अपने सिर पर कलश लेकर पूरे जलालगढ़ नगर का भ्रमण किया। इस दौरान भक्ति गीतों और जयघोष से पूरा नगर भक्तिमय वातावरण में डूब गया। कलश यात्रा हरिश्चंद्रपुर वार्ड संख्या एक स्थित विषहरी स्थान से शुरू होकर कनखुदिया गांव होते हुए ऐतिहासिक गंगासागर पोखर पहुंची। यहां श्रद्धालुओं ने अपने कलश में पवित्र जल भरा और पुनः यात्रा वापसी करते हुए विषहरी स्थान पहुंचकर समापन किया। महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ यात्रा में शामिल रहीं। यात्रा में शामिल महिलाएं पारंपरिक परिधान में थीं और कलश सिर पर धारण कर पूरे अनुशासन और श्रद्धा भा...