बिहारशरीफ, जुलाई 5 -- हरिशयनी एकादशी आज, श्रद्धालु व्रत रख कर भगवान विष्णु की करेंगे आराधना चातुर्मास की होगी शुरुआत, शुभ कार्यों पर लगेगा विराम पावापुरी, निज संवाददाता। आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी रविवार को हरिशयनी एकादशी सभी जगह मनाई जाएगी। इस पावन अवसर पर श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान विष्णु की विशेष आराधना करेंगे। इस दिन से चातुर्मास की भी शुरुआत मानी जाती है, जो आगामी चार माह तक चलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं और प्रबोधिनी एकादशी तक निद्रा में रहते हैं। पंडित सूर्यमणि पांडेय ने बताया कि श्रद्धालु प्रात: स्नान कर व्रत का संकल्प लेंगे और दिन भर जल व फलाहार पर रहकर उपवास करेंगे। मंदिरों में भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और सत्संग का आयोजन होगा। कई श्रद्धालु भगवान श्री...