मुजफ्फरपुर, जुलाई 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के हरिशंकर मनियारी रेलवे लाइन के पास शुक्रवार शाम एक अज्ञात युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की आयु 30 वर्ष के आसपास है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलने पर आरपीएफ इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे। शव को देखा तो वह मनियारी थाना क्षेत्र में था। उसके बाद मनियारी थानाध्यक्ष देवव्रत कुमार को सूचना दी गई। मनियारी पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। मनियारी पुलिस ने मौत के कारण की जानकारी मांगी तो आरपीएफ इंस्पेक्टर ने ट्रेन के चालक से संपर्क किया। चालक ने बताया कि गाड़ी तेज गति में थी। युवक इंजन से करीब 35 मीटर आगे था और अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गया। हादसे में युवक का सर फट गया और दोनों पैर घसीटा हुआ...