बहराइच, जुलाई 29 -- बहराइच,संवाददाता। शहर के घसियारीपुरा में स्थित श्री मैदानी बाबा मां गायत्री सेवा चेतना केंद्र परिसर में विश्व प्रकृति निधि दिवस पर पर्यावरण , जल संरक्षण , नशा उन्मूलन विषयक चौपाल लगाई गई। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। पंचवटी प्रजाति के पौध प्रसाद में देने के साथ युवाओं को नशामुक्त बनाने के लिए हर स्तर पर कार्य करने का सभी ने संकल्प लिया। परिसर में हरिशंकरी प्रजाति के पौध भी रोपित किया गया। मुख्य अतिथि रही जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रद्धा पाण्डेय ने कहा कि मानव जीवन में वृक्षों का अत्यधिक महत्व है। पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है कि हम सब लोग मिलकर अधिकाधिक संख्या में पंचवटी व हरिशंकरी प्रजाति के वृक्षों का रोपण और उनका संरक्षण भी करें तभी जल व वातावरण मानव अनुकूल बना रहेगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद र...