बस्ती, अगस्त 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। लोकभारती ने हरिशंकरी पौधरोपण अभियान के तहत आयुक्त सभागार में गोष्ठी की। आयुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधों को लगाने का संकल्प लिया गया। संगोष्ठी में निर्णय लिया गया कि 17 सितम्बर 2025 को जनपद में उत्सवपूर्वक हरिशंकरी पौधों का रोपण किया जाएगा। इस अभियान में बीडीओ, ईओ, सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जाएगा। आयुक्त अखिलेश सिंह ने कहा कि इस अभियान में पूरे समाज के लोगों के सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने हरिशंकरी पौधरोपण पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने वाले पौधों का रोपण किया जाय। उन्होंने कहा कि इन पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेनी होगी। पौध वन विभाग से निःशुल्क मिलेगा। डीएम रवीश गुप्ता ने में पीपल, बरगद और पाकड़ के पौध लगाने से धार्मिक औ...