लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- हरिशंकरी पौधारोपण कार्यक्रम के जिला सह संयोजक मनोज वर्मा की मौजूदगी में अम्बेडकर पार्क कस्ता में पौधे रोपे गए। क्षेत्र की पंचायतों में प्रधान व सचिवों ने पीपल पाकड़ व बरगद के पौधे लगाए। कस्ता सहित क्षेत्र की पंचायतों सरेली, गनेशपुर, डहर, परसेहरा, मगही, रेवाना, सेनपुर, दानपुर में हरिशंकरी पौधारोपण योजना के अंतर्गत बरगद, पीपल व पाकड़ के पौधे लगाए गए। कस्ता में देवी मंदिर के पास अंबेडकर पार्क में हरिशंकरी वृक्षारोपण कार्यक्रम के जिला सहप्रभारी मनोज वर्मा, ग्राम प्रधान अजमेर अली, सचिव धीरेन्द्र वर्मा, योगेन्द्र वर्मा, प्रशांत वर्मा टीटू सहित काफी संख्या में ग्रामीणजन की मौजूदगी में पौधारोपण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...