समस्तीपुर, नवम्बर 8 -- ताजपुर। ताजपुर के हरिशंकरपुर बघौनी वार्ड नौ में नल जल का हाल बदहाल बना हुआ है। जिस कारण वर्षों बाद भी गांव के दर्जनों परिवार पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं। अनेक परिवार को नल जल का कनेक्शन भी नहीं किया गया है। शिकायत करते हुए वार्ड के अनिल सिंह, सुनील सिंह आदि लोगों ने बताया कि वे लोग काफी दिनों से नल जल सुविधा से वंचित हैं। बोरिंग है लेकिन उसमें पाइप लाइन कनेक्शन नहीं है। जिस कारण लोगों को जैसे तैसे काम चलाना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...