नई दिल्ली, सितम्बर 30 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी केप के क्लेनमंड में 1-3 अक्तूबर तक आयोजित होने वाले 11वें जी-20 संसदीय अध्यक्षों के शिखर सम्मेलन (पी20) में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। राज्यसभा सचिवालय की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, शिखर सम्मेलन के दौरान हरिवंश वैश्विक सहयोग और संपोषणीय विकास के बारे में भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए प्रमुख विचार-विमर्शों में भाग लेंगे। वे दो विषयों 'आपदा प्रतिरोधक क्षमता और अनुक्रिया का सुदृढ़ीकरण तथा 'न्यायसंगत ऊर्जा संक्रमण के लिए वित्तीय संसाधन जुटाना वाले सत्रों में अपने विचार रखेंगे। इन चर्चाओं में जलवायु अनुकूलन संबंधी उपायों को बेहतर बनाने और आपदा प्रबंधन में सुधार हेतु संस्थागत कार्रवाई पर भारत के नीतिगत दृष्...