समस्तीपुर, अगस्त 6 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के हरपुर बरहेता पंचायत के हरिलोचनपुर गांव में सोमवार की शाम काली की पूजा अर्चना की गयी। पंडित नवीन कुमार झा व यजमान शंभू कुमार झा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा कराया। पूजा के बाद गांव के श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा अर्चना की व आर्शीवाद मांगा। पूजा समापन के बाद 251 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। पूजा से पूर्व सभी कुंवारी कन्याओं को पैर पूजन करते हुए खोइछा दिया गया। इस मौके पर मुखिया राजीव कुमार झा, रामचंद्र चौधरी, दीपक ठाकुर, दीपनारायण सहनी, कृष्ण कुमार ठाकुर, नीतीश कुमार झा, नवीन कुमार ठाकुर, विजय कुमार ठाकुर, रवींद्र कुमार ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...