समस्तीपुर, जुलाई 4 -- सरायरंजन, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के हरिलोचनपुर तिसवारा में गुरुवार की सुबह करंट लगने से एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान पशु चिकित्सक बाबुल कुमार ठाकुर की पत्नी मीरा देवी (40) के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया है कि वह अपने घर में खाना बना रही थी। इसी दौरान स्टैंड फैन की चपेट में आ गयी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका के परिवार में किसी सदस्य के न रहने के कारण घटना की जानकारी देर से मिल पाई। इस घटना से मृतका के घर में कोहराम मच गया। उसकी तीन पुत्र-पुत्रियां हैं। इनमें पुत्र अमन कुमार (12) एवं पुत्रियों में खुशी कुमारी (9) अनोखी कुमारी (7) शामिल हैं। इस घटना से परिवार के सदस्यों में जगदेव ठाकुर, सुशील कुमार ठाकुर, धनंजय कुमार ठाकुर, कृष्ण देव ठाकुर, तुलसी ठाकुर, वीरेंद्र कुमार वीरू, राहुल ...