हरिद्वार, जून 27 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के हरिलोक चौराहे पर लोगों की जाम की समस्या का जल्द समाधान होने वाला है। चौराहे पर फ्लाईओवर के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। शुक्रवार से एनएचएआई की ओर से फ्लाईओवर के लिए सॉइल टेस्टिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। आपके प्रिय अखबार हिंदुस्तान ने बोले हरिद्वार संस्करण में हरिलोक चौराहे पर फ्लाईओवर नहीं होने से रोज जाम से जूझ रहे लोग खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद एनएचएआई के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और फ्लाईओवर निर्माण के लिए सॉइल टेस्टिंग का कार्य शुरू किया। मानसून के बाद यहां फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की शुरुआत हो जाएगी। हरिलोक चौराहा शहर के व्यस्ततम चौराहों में से एक है। इस चौराहे से सराय बाईपास मार्ग पर राजलोक, हरिलोक, ट्रांसपोट नगर, सराय, टिहरी विस्थापित जैसी 20 छोटी ब...