अररिया, अगस्त 30 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि राजस्व महा अभियान के तहत शुक्रवार को हरिरा पंचायत के गोसनगर में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में काफी संख्या में रैयतों ने आवेदन दिए। शिविर का नेतृत्व सीओ आलोक कुमार व राजस्व अधिकारी मुकेश कुमार मंडल कर रहे थे। इस दौरान सीओ व राजस्व अधिकारी ने रैयतों को त्रुटि जमाबंदी पंजी, छूटे जमाबंदी, बंटवारा व उत्तराधिकारी को लेकर विस्तृत जानकारी दिए। अधूरे दस्तावेज लाने वाले रैयतों को अगले शिविर में सभी कागजात जमा करने के लिए कहा गया। शिविर में कार्यपालक सहायक पंकज कुमार मंडल, कन्हैया कुमार पासवान, शुभम कुमार राय, राज वल्लभ पासवान, रवि कुमार, पप्पु कुमार राय, दीपक कुमार, रुबी कुमारी, नीतीश कुमार, संदीप शांडिल, संतोष कुमार यादव, भारतुंजय कुमार, कौशल कुमार, मुकेश कुमार, मधु मंडल सहित राजस्व कर्मी मौजूद थ...