भागलपुर, मई 23 -- बिहपुर विधायक ईं शैलेन्द्र ने कहा कि बाढ़ की आपातकालीन परिस्थितियों में भी क्षेत्र का संपर्क बनाए रखने के उद्देश्य से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के द्वारा कहा गया कि हरियो पंचायत स्थित त्रिमुहान घाट कोसी नदी पर 20.60 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। उन्होंने बताया कि पीपापुल का अस्थायी अधिष्ठापन, उसका सालाना रख-रखाव, बरसात से पूर्व खोलना, पांच वर्षों तक सुरक्षित रखना और हर वर्ष उसे स्थापित करने के कार्य के लिए 2060.38 लाख (बीस करोड़ साठ लाख अड़तीस हजार रुपये) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। पीपापुल बनाने की योजना वर्ष 2025-26 से 2029-30 तक संचालित की जाएगी। किसानों ने बताया कि हजारों एकड़ की खेती करने में किसानों को लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...