भागलपुर, जून 19 -- अकबरनगर संवाददाता थाना क्षेत्र के हरियो गांव जाने वाली पीसीसी सड़क पर कई जगह अनावश्यक रूप से ब्रेकर बना दिया गया है। जिसके कारण दो पहिया और चार पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद सैकड़ों ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से अकबरनगर थाना में लिखित आवेदन देकर अनावश्यक ब्रेकर हटाने की गुहार लगाई है। आवेदन में हिमांशु राय, पुरुषोत्तम राय, बबलू राय, उदय राय, सुबोध राय, विकास, महेश मंडल, रामबोला आदि ने बताया है कि हरियो में एनएच 80 से गांव तक आवागमन करने के लिए हरिनगर होते हुए एकमात्र पीसीसी सड़क है। हरिनगर गांव के लोगों ने जबरन सड़क पर अनावश्यक ऊंचे ऊंचे ब्रेकर खुद से बना लिए है। जिससे ग्रामीणों को असुविधा होती है। थाना प्रभारी रोहित रितेश ने बताया कि ग्रामीणो के आवेदन की जांच कर समस्या का हल किया जाएगा। ...