चतरा, फरवरी 4 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। राजपुर थाना क्षेत्र के सहोर गांव के हरियोखार नदी के कोलियहा दह के पास से अज्ञात शव बरामद हुआ है। इस शव को चरवाहों ने देखा, तो इसकी सूचना स्थानीय राजपुर थाना को दी गई। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां शव को अपने कब्जे में लिया और पहचान करने में पुलिस जुट गई हैं। उन्होंने बताया कि लाश पूरी तरह से गल चुकी है। बहुत मुश्किल से प्लास्टिक में लपेटकर लाश को बाहर निकाला गया है। लाश कहां का है यह पता लगाया जा रहा है । अनुमान है की लाश नदी में बहते हुए हरियो खाद के पास एक चट्टान में जाकर फंस गया था । क्षेत्र से कहीं भी कोई गुमशुदा व्यक्ति की सूचना भी थाने में अभी तक नहीं मिला है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह लाश इटखोरी चौपारण क्षेत्र से नदी में बहते हुए...