भागलपुर, सितम्बर 11 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। राज्य के पंचायत राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता बुधवार को बिहपुर प्रखंड के हरियो पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्य की गुणवत्ता और प्रगति का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने भवन निर्माण विभाग की सहायक अभियंता पूनम कुमारी एवं कनिष्ठ अभियंता रामजन्म कुमार से निर्माण कार्य की जानकारी ली। मंत्री ने भवन में लग रही सामग्री, ईंट आदि की गुणवत्ता को परखने के लिए सैंपल भी लिया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने यह देख नाराजगी व्यक्त की कि विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने तत्काल फोन कर उनसे कहा कि इस स्तर की परियोजना के निरीक्षण के समय वरिष्ठ अधिकारियों का अनुपस्थित रहना प्रोटोकॉल के विपरीत है। मंत्री ने अपने साथ चल रहे अधिकारी को निर्देश दिया कि पटना से एक ...