लोहरदगा, दिसम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता। हिंडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा संचालित कुजाम एवं बगड़ू बॉक्साइट माइंस में सोमवार से 32वां खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह की शुरुआत हुई। यह कार्यक्रम 14 दिसंबर तक चलेगा। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षित खनन और खनिजों के वैज्ञानिक उपयोग को बढ़ावा देना है। खनन क्षेत्र और गांवों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे सप्ताह भर खदान क्षेत्र और आसपास के गांवों में प्रदूषण नियंत्रण, अपशिष्ट प्रबंधन, सुरक्षित खनन और वृक्षारोपण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को माइंस क्षेत्र के स्कूली बच्चों ने पेंटिंग बनाकर पर्यावरण संरक्षण, संरक्षित विकास, सुरक्षित माइनिंग का संदेश दिया। इस विषय पर पोस्टर-स्लोगन प्रतियोगिता में भी मध्य विद्यालय जवाडीह, दीपा कु...