भभुआ, अगस्त 8 -- चांद अस्पताल के पास से गुजरे रजवाहा हो गया है पूरी तरह जाम आहर, पोखर, पइन और तालाब को नहीं कराया जा रहा अतिक्रमणमुक्त (पेज चार) चांद, एक संवाददाता। सरकार पृथ्वी दिवस मना रही हैं, ताकि इसकी महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली के कार्यान्वित करने के लिए 11 सूत्री लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसे मोड में पूरा करने के लिए ग्रामीण कार्य विभाग को नामित किया गया। लेकिन, प्रखंड मुख्यालय चांद में स्थानीय पदाधिकारियों की नाक के नीचे जलस्रोत बदहाल दिख रहे हैं। आहर, पोखर, पइन और तालाब का अतिक्रमण मुक्त कर जीर्णोद्धार करना 11 सूत्रीय संकल्पनाओं में लक्ष्य है। लेकिन, चांद अस्पताल के सटे गुजरा रजवाहा जीर्णोद्धार के अभाव में सिंचाई व जलनिकासी बाधित है। पृथ्वी के बाह्य आवरण को हरितमा करने के उद्देश्य की बात दूर, इस रजवाहा के कारण हाल ही ...