फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 5 -- शमसाबाद, संवाददाता। हरियाली बढ़ाने के लिए घटियापुर मोहल्ले से चौमुखी महादेव मंदिर के पास तक 300 कदम की जो पौध लगाई गई थी उसे उखाड़कर फेंक दिया गया है। ऐसे में जब जानकारी हुई तो वन विभाग की टीम ने पहुंचकर पड़ताल की। दो युवकों के खिलाफ वन अधिकारियों को जानकारी दी गई है। वन विभाग की टीम ने पूर्व में 300 कदम की जो पौध सड़क किनारे लगाई थी शनिवार की रात किसी ने उस पौध को उखाड़कर फेंक दिया। रविवार की सुबह जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम ने पहुंचकर जांच पड़ताल की। वन दरोगा राकेश कुमार ने बताया कि पूर्व में वृक्षारोपण कराया गया था। सड़क के दोनों ओर पौधरोपण हुआ था। कुछ पौध किसानों के खेत में आ रही थी। इस पूरे मामले में जानकारी की जा रही है। दो लोगेां के नाम सामने आ रहे हैं। इस तरह से पौध उखाड़ना ठीक नही है। इसमें कार्रवाई की जाए...