भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। जिले में हरियाली बढ़ाने को शासन स्तर से पौधरोपण का लक्ष्य आ गया है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में पौधरोपण का लक्ष्य कुल 12 लाख 50 हजार आ गया है। पौधों की नर्सरी तैयार करने में वन विभाग जी-जान से जुट हुआ है। मानसून सत्र में शासन से मिले तिथि से पौधरोपण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। हालांकि इन दिनों नर्सरी में पौधा तैयार करने के साथ ही पौधा रोपित होने वाले स्थलों का चयन किया जा रहा है। डीएफओ विवेक यादव ने बताया कि शासन से मिले लक्ष्य के अनुसार इस वर्ष वन विभाग 3.36 लाख और अन्य विभाग 9.14 लाख पौधे रोपित करेंगे। बीते साल की अपेक्षा इस बार 50 हजार लक्ष्य अधिक है। पौधे वन विभाग की 18 नर्सरी में अधिक उगाए जाएंगे। नर्सरी में कुल 16 लाख पौधे उगाए जाएंगे। हर साल मानसून सत्र में अगस्त और सितंबर में वृहद पौधरोपण अभिया...