फरीदाबाद, जुलाई 17 -- बल्लभगढ़। सावन के मौसम में हरियाली बढ़ने के साथ सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा लगातार बढ़ रहा है। घास चरने सहित जगह-जगह गंदगी में चरने के लिए पशु क्षेत्र की अधिकतर सड़कों पर नजर आ रहे हैं। इस कारण जिला फरीदाबाद में एक्सप्रेसवे, हाइवे सहित गुरुग्राम रोड पर दुघर्टना होने का खतरा बढ़ रहा है, जबकि निगम प्रशासन ने शहर को बेसहारा पशु मुक्त करने का दावा किया था। फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र में कोई ऐसी जगह नहीं हैं, जहां बेसहरा पशु नहीं हो। खासकर बल्लभगढ़, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर पशुओं का जमावड़ा हमेशा दिखाई देता है। इस कारण जहां एक ओर वाहन चालकों को बेहद परेशानी होती हैँ, वहीं पैदल आवाजाही करने वालों को बेहद खतरा बना रहता है। फरीदाबाद नगर निगम के बल्लभगढ़ क्षेत्र में बेसहारा पशुओं ने आतंक मचाया हुआ है। खासकर मि...