बिहारशरीफ, अगस्त 5 -- हरियाली परिधान प्रतियोगिता में काव्या टीम ने मारी बाजी मेंहदी प्रतियोगिता में लुजैन नैंसी की टीम बनी विजेता हरियाली दिवस पर संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में हुई प्रतियोगिता बिहारशरीफ, निज संवाददाता। सावन मास का हरियाली से गहरा नाता है। इस मौसम में प्रकृति भी अपना श्रृंगार करती है। ऐसे में बच्चों ने हरा-हरा पारंपरिक परिधान में स्कूल आकर लोगों का मन मोह लिया। बच्चों के बीच हुई हरियाली परिधान प्रतियोगिता में काव्या टीम ने बाजी मारी। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता में नवम वर्ग की लुजैन और नैंसी की जोड़ी टीम विजेता बनी। हरियाली दिवस पर संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में कई प्रतियोगिताएं हुईं। हरी फल-सब्जी परिधान प्रतियोगिता में काव्या, आतिफा, अपूर्व, तहरीन एवं मीठी की टीम को प्रथम स्थान मिला। फ्रेंडशिप कार्ड प्रतियोगिता में हुदाबिया, दिलकश, ...