कौशाम्बी, जुलाई 9 -- मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत ने मंगलवार को सम्राट उदयन सभागार में नौ जुलाई को होने वाले पौधरोपण महाभियान की तैयारियों को लेकर जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक ली। सभी विभागाध्यक्षों को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी विभागों को प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष पौधरोपण कराने के लिए कहा। जिन विभागों द्वारा अभी तक लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का उठान नहीं किया गया है, वे समय से पौधे उठवाएं। पिछली बार अभियान के तहत जो पौधे लगाये गये थे, उसमें से कितने प्रतिशत पौधे तैयार हो रहे अथवा सुरक्षित हैं इसकी भी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि वन विभाग को 69,5000 पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पौधरोपण के लिए 55 स्थानों को चिन्हित कर लिया गया हैं। शेष अन्य विभागों क...