हरिद्वार, जुलाई 25 -- हरियाली तीज के कार्यक्रम के दौरान बैंकेट हाल में भीड़ से खचाखच भरा हुआ था। भीड़ और गर्मी के चलते विधायक अनुपमा रावत की अचानक तबियत बिगड़ गई और उनको चक्कर आ गए। तबियत बिगड़ती देख कुछ देर उन्हें वहीं कूलर के सामने बैठाया गया लेकिन फिर भी तबियत में सुधार नहीं आया। इसके बाद उन्हें गाड़ी में ले जाकर डॉक्टर से इलाज भी कराया गया। फेरुपुर गांव के निर्भय फार्म हाउस में हरियाली तीज कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक अनुपमा रावत की और से आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की। सुहाग का प्रतीक हरियाली तीज महोत्सव में सभी महिलाओं ने लोक गीतों पर नृत्य किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...