अररिया, जुलाई 28 -- बथनाहा, एक संवाददाता। सोमवार को 56वीं वाहिनी बथनाहा में कमांडेंट सुरेन्द्र विक्रम के दिशा निर्देशन पर वाहिनी मुख्यालय में संदीक्षा सदस्याओं एवं बच्चों के लिए हरियाली तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें डॉ मिस लीला सहायक कमांडेंट चिकित्सा द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को वृक्षारोपण के महत्व और लाभ के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर मानसिक स्वास्थ्य के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...