नई दिल्ली, जुलाई 22 -- सावन का महीना चल रहा है और इस महीन में कई त्योहार आते हैं। सबसे पहला है हरियाली तीज। सावन में आने वाली हरियाली तीज महिलाओं के लिए काफी खास होती है। इस साल ये हरियाली तीज 27 जुलाई को मनाई जा रही है। हरियाली तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला एक खास त्योहार है। इस त्योहार पर महिलाएं अपनी सहेलियों के साथ मिलकर पार्टी करती हैं। अगर आप भी इस मौके पर पार्टी होस्ट कर रही हैं तो इसे मजेदार बनाने के लिए कुछ गेम्स जरूर खेलें। यहां देखिए तीज पार्टी के लिए 5 बेस्ट गेम्स-1) हरी बिंदी, झुमका, चूड़ी, साड़ी, मेहंदी, नेल पॉलिश गेम इस गेम में हरी बिंदी, झुमका, चूड़ी, साड़ी, मेहंदी, नेल पॉलिश गेम पर नंबर लिख कर एक पर्ची चिपका दें। फिर डाइस रोल करके जो नंबर आए महिलाएं को उसे लगाना होगा। इस गेम मे...