बरेली, जुलाई 27 -- मीरगंज, संवाददाता। हरियाली तीज पर स्वामीदयानंद विद्या मंदिर इंटर कालेज में शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता हुई। प्रबंधक डा. सत्यवीर गंगवार एवं निदेशक पंकज गंगवार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में 100 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। विजयी छात्राओं को पुरस्कार वितरित किया। अंजू के संयोजन में हुए कार्यक्रम में प्रधानाचार्य आदेश पाल गंगवार व शिक्षक मौजूद रहे। केएसजी इंटर कालेज में हुई प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय चुरई, ब्रहमा देवी बालिका इंटर कालेज एवं रानी लक्ष्मी बाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में शमनूर प्रथम, मिस्कत द्वितीय एवं सोफिया तृतीय रहीं। निर्णायक डा. रागिनी एवं डा. फूल शवा रहीं। प्रधानाचार्य निश्चल गुप्ता ने पुरस्कार बांटे। राजेंद्र प्रसाद डिग्री कालेज में डीएलएड व...