नई दिल्ली, जुलाई 24 -- हरियाली तीज नजदीक हैं और महिलाएं सावन में इस त्योहार का लुत्फ उठाने के लिए पूरी तरह रेडी। लेकिन आखिरी मोमेंट पर रेडी होकर वहीं बोरिंग सा लुक नजर ना आए। इसलिए पहले ही अपनी हेयरस्टाइल के बारे में सोच लें। बालों में थोड़ा सा ट्विस्ट पूरे लुक को बदल सकता है। हरियाली तीज के दिन सूट पहनें या साड़ी, ये हेयरस्टाइल दोनों पर खूब जंचेगी।बालों में लगाएं गेंदे के फूल से बना गजरा जीनिलिया डिसूजा का ये लुक पूरी तरह से ट्रेडिशनल है। लेकिन सबसे खास बात कि आप इस तरह के लुक को गेंदे के फूल से रीक्रिएट कर सकती हैं। लंबी चोटी के साथ बालों पर लगा गजरा ब्यूटीफुल दिखेगा।जूड़े में लगाएं ब्यूटीफुल सी पिन या कवर साड़ी हो या फिर सूट एक सिंपल सा जूड़ा आपको ग्रेसफुल और कंफी दिखाएगा। लेकिन इस सिंपल जूड़े को ट्रेंडी बनाना है तो ब्यूटीफुल सी जूड़ा ...