पीलीभीत, अगस्त 1 -- कायस्थ सेवा समिति की महिला शाखा ने कायस्थ भवन में हरियाली तीज पर्व का आयोजन किया। विविध मनोरंजक और रंगारंग कार्यक्रमों की श्रृंखला में हाउजी, डांडिया, लकी ड्रा और सामूहिक नृत्य प्रमुख आकर्षण रहे। हाउजी में प्रतिभागियों ने उत्साह और आनंद के साथ भाग लिया। क्विक थ्री की विजेता कनक जौहरी रहीं। कॉर्नर की श्रेणी में स्मृति सक्सेना ने विजेता का खिताब प्राप्त किया। हाउजी की प्रथम विजेता पल्लवी श्रीवास्तव, द्वितीय विजेता अंजू सक्सेना, फर्स्ट लाइन की विजेता आशु सक्सेना, सेकंड लाइन की विजेता पूनम श्रीवास्तव और थर्ड लाइन की विजेता पुनः स्मृति सक्सेना रहीं। इसके अतिरिक्त फर्स्ट गेम की विजेता पूनम श्रीवास्तव, सेकंड गेम की ऊषा सक्सेना तथा थर्ड गेम में आशु सक्सेना विजयी घोषित की गईं। लकी ड्रा में विजेता पूनम श्रीवास्तव रहीं। सांस्कृति...