बरेली, जुलाई 27 -- हरियाली तीज पर विद्यालयों में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने हाथों में सुदर मेंहदी सजाई। कस्बे के एसएसटी इंटर कालेज मे आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में काजल, तान्या, सेजल और सीनियर वर्ग में नेहा, श्रृद्धा वर्मा, चेतना, अश्रिता, दीक्षा, रोशनी विजयी रही। उन्हें विद्यालय के प्रबंधक टीआर गंगवार ने पुरुस्कृत किया। उधर गंगापुर गांव के एशियन ला कालेज और एशियन पब्लिक स्कूल में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सपना पांडेय ने पहला, नीतू गंगवार ने दूसरा और मिथलेश गंगवार ने तीसरा स्थान पाया। इसमें कालेज के चेयरमैन नंद किशोर, प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद श्रीवास्तव आदि थे। क्योंलड़िया। गांव के एसएसटी पब्लिक इंटर कॉलेज मे हरियाली तीज के अवसर पर आयोजित हुई मेंहदी प्रतियोगिता में सीन...