नई दिल्ली, जुलाई 20 -- हरियाली तीज करीब है और महिलाएं अपने सजने-संवरने के इंतजाम में लगी हैं। अगर इस तीज आप हर बार की तरह बोरिंग लुक नहीं चाहती। तो कुछ हटके साड़ी में लहरिया डिजाइन ट्राई करें। शिफॉन या जॉर्जेट फैब्रिक में साड़ी को लेकर आलिया भट्ट से लेकर जाह्नवी कपूर के जैसे तैयार हो जाएं। सब कोई आपके ट्रेडिशनल लेकिन मॉडर्न लुक की तारीफ किए बगैर नहीं रह पाएगा।आलिया भट्ट की तरह हो जाएं तैयार रानी यानी आलिया भट्ट की तरह लहरिया साड़ी डिजाइन की शिफॉन साड़ी को चुनें। साथ में मेकअप से लेकर ज्वैलरी को थोड़ा लाउड ही रखें। मैटेलिक ईयररिंग्स के साथ मैटेलिक चूड़ियां और बिंदी का साइज थोड़ा बड़ा आपके रेगुलर लुक से हटके दिखाएगा।रुबीना दिलैक की तरह बालों में गजरा सिंपल लहरिया डिजाइन की पर्पल शेड की साड़ी के साथ बालों में ब्यूटीफुल सा गजरा लगाएं। ढेर सार...