बरेली, जुलाई 27 -- नगर के भरतजी सरस्वती इंटर कालेज और सरस्वती विद्या मंदिर में छात्राओं ने अपने हाथों पर आकर्षक मेंहदी सजाई। उन्हे पुरस्कार भी प्रदान किए गए। भरतजी सरस्वती इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता में निर्णायक बिंदु अग्रवाल, प्राची गोयल, कविता पाठक, रोशनी रस्तोगी रहीं। तरुण वर्ग में वैष्णवी गुप्ता, रखी पाल, जौली शर्मा, सलोनी सिंह, कुमकुम वर्मा, निवेदिता माहेश्वरी, काजल शर्मा, माही कश्यप और वैष्णवी सिंह तथा किशोर वर्ग में अदिति, हिनावी, कीर्ति, सलोनी, कशिश, मालती, शिखा, अंशिका वर्मा, सोनम शर्मा, विशाखा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य योगेश कुमार पाठक ने स्वागत किया। मेहंदी प्रतियोगिता संचालन सुमन लता पांडे, मोनिका अग्रवाल, सारिका रस्तोगी, आयुषी गुप्ता ने किया। सरस्वती विद्या मंदिर में निर्णायक मं...