मुजफ्फर नगर, जुलाई 26 -- स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हरियाली तीज के अवसर पर मेंहदी और राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंतशा,द्वितीय स्थान पर तहरीमा तृतीय स्थान पर मुस्कान रही।राखी मेकिंग प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ईरम द्वितीय और अलीजा तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं छात्राओं ने झूला झूलकर लोकगीतों की प्रस्तुति दी। महाविद्यालय के प्रबंधक अमित पंवार ने कहा कि हरियाली तीज का त्यौहार संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करता है। इस अवसर पर प्राचार्य पवन कुमार और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...