मथुरा, जुलाई 24 -- ठाकुर श्री बांके बिहारी महाराज हरियाली तीज पर भक्तों को चार घंटे अधिक देर तक दर्शन देंगे। तीज पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत सुबह और शाम के दर्शन में दो-दो घंटे बढ़ाये गये हैं। मंदिर प्रबंधन ने बुधवार को एडवाइजरी भी जारी की है। हरियाली तीज का त्यौहार 27 जुलाई को मनाया जाएगा। ठाकुर बांके बिहारी महाराज इस दिन भक्तों को साल में एक बार स्वर्ण हिंडोला में विराजित होकर दर्शन देते हैं। विशेष दर्शन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर जिला प्रशासन के सुझाव पर दर्शन का समय बढ़ाया गया है। मंदिर के प्रबंधक (प्रशासन) की ओर से जारी सूचना के तहत प्रातःकालीन सेवा के समय छह बजे सेवायत गोस्वामी का निज मंदिर में प्रवेश होगा। 7.45 बजे दर्शन खुलेंगे। 7.55 बजे श्रंगार आरती, 8 बजे राजभोग सेवा, 1.55 बजे राजभोग आरत...